डीएसपी मिडकैप फंड - नियमित योजना - विकास


क्रिसिल रैंक
फण्ड साइज
5666.61 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


डीएसपी मिड कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ ऑप्शन डीएसपी एएमसी का एक मिड कैप फंड है जिसमे लोगो द्वारा निवेशित राशी को मिड साइज कम्पनियो में निवेशित किया जाता है। इस फंड में आप एक मुस्त और एसआईपी दोनों प्रकार से निवेश कर सकते है जो की आप कम से कम 500 रूपए से कर सकते है।

अगर हम इस फंड का टेक्निकल एनालिसिस करे तो इस फंड में अभी तक विभिन्न लोगो के द्वारा (फंड साइज) ₹ 5666.61 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है जो की एक बड़ी राशी है जिससे हमे यह पता चलता है की इस फंड में अधिक मात्रा में लोगो ने निवेश किया है और वे इस फंड पर भरोसा करते है ।

इस फंड के जब से ये लांच हुआ है तब से आज तक के औसत सालाना रिटर्न देखे तो वह 12.39% रहा है जो की इस केटेगरी में इस कोरोना के कारन गिरे हुए मार्केट में बहुत अच्छे रिटर्न है। औसत रिटर्न में इस फंड की इसकी केटेगरी में 10/28 रैंक रही है अर्थात 28 फंड में इसकी रैंक 10 वी रही।

अगर हम डीएसपी मिड कैप फंड रिटर्न को एक उदाहर से समझे - मान लीजिये जब ये फंड लांच हुआ था तब आप इस फंड में 10000 रूपए का निवेश करते तो आप उस फंड की वैल्यू आज की डेट में (09 मई 2020) 48326 रूपए हो गई है मतलब आप के पैसे लगभग 5 गुना हो जाते।

चुकी ये एक इक्विटी फंड है इस फंड का निवेश भारतीय शेयर बाजार पर निर्भर करता है क्यों की इसमें निवेशित राशी को भारतीय शेयर बाजार में उपस्थित मिड कैप कम्पनियो की इक्विटी में होता है तो शेयर बाजार के उतर चढ़ाव का इस पर सीधा असर होता है।

इस फंड में पुरे निवेशित फंड का 93.31% हिस्सा विभिन्न कम्पनियो की इक्विटी में निवेशित है इसमें भी 16.44% हिस्सा लार्ज कैप कम्पनियो में 58.09% मिडकैप कंपनियों में तथा 12.95% स्माल कैप कम्पनियो में निवेशित है। अगर हम दूसरे इंस्ट्रूमेंट की बात करे तो कुल निवेशित राशी का 6.69% विभिन्न सुरक्षित संसाधनों में निवेशित है

कौन कर सकता है इस फंड में निवेश -

वे लोग जिनकी रिस्क लेने की क्षमता अधिक है और जो अच्छे रिटर्न कम समय में चाहते है वे लोग इस फंड में निवेश कर सकते है अगर आप इस फंड में निवेश करना चाहते है तो कम से कम 3 से 4 साल की समय अवधि ले कर इस फुने में निवेश करे ताकि आप के द्वारा निवेशित राशी को बाजार का थोड़ा समय मिले और आप अच्छे रिटर्न प्राप्त करे।

साथ ही आप को इस फंड में जोखिम को भी समझना होगा इस फंड में जोखिम माध्यम और अत्यधिक के बीच है अर्थात बुरी मार्केट कंडीशन में आप को नेगेटिव रिटर्न के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

फंड की जानकारी

फंड का नामडीएसपी मिडकैप फंड - नियमित योजना - विकास
फंड एनएवी (NAV)81.054   -0.68%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसडीएसपी म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीमिड कैप फंड
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक0/5
फण्ड साइज5666.61 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो1.94%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 500
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 500

डीएसपी मिडकैप फंड - नियमित योजना - विकास फण्ड मैनेजर डिटेल

विनीत सैमब्रे

एजुकेशन : विनीत जी ने एजुकेशन में बी.कॉम. तथा एफसीए की डिग्री हासिल की है।

विनीत सैमब्रे जी का लम्बा और अच्छा कार्य अनुभव रहा है वे जून 2010 से डीएसपी मिड कैप फंड के फंड मैनेजर के तौर पर कार्यरत है साथ ही वे डीएसपी स्मॉल कैप फंड मैनेजर भी है। अगर उनके पुरे कार्य अनुभव पर गौर किया जाये तो उनको इक्विटी अनलिट्स के तौर पर लगभग 16 वर्ष का अनुभव है। विनीत जी 2007 Se डीएसपी एएमसी के साथ हुए है।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.68%-81.60800₹ 10,000₹ 9,932      -₹ 68
1 सप्ताह17 Mar, 2023-1.01%-81.88100₹ 10,000₹ 9,899      -₹ 101
1 महीना24 Feb, 2023-3.83%-84.28300₹ 10,000₹ 9,617      -₹ 383
3 माह24 Dec, 2022-3.16%-83.70100₹ 10,000₹ 9,684      -₹ 316
6 माह24 Sep, 2022-8.32%-88.41200₹ 10,000₹ 9,168      -₹ 832
YTD01 Jan, 2023-6.29%-86.49100₹ 10,000₹ 9,371      -₹ 629
1 साल24 Mar, 2022-5.15%-5.15%85.45900₹ 10,000₹ 9,485      -₹ 515
2 साल24 Mar, 20218.11%3.98%74.97400₹ 10,000₹ 10,811      ₹ 811
3 साल24 Mar, 202093.41%24.59%41.90800₹ 10,000₹ 19,341      ₹ 9,341
5 साल24 Mar, 201850.59%8.53%53.82300₹ 10,000₹ 15,059      ₹ 5,059
10 साल24 Mar, 2013374.56%16.85%17.08000₹ 10,000₹ 47,456      ₹ 37,456
लॉन्च के बाद से16 Nov, 2006688.54%13.78%10.27900₹ 10,000₹ 78,854      ₹ 68,854

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 141.75 ₹ 12,000 ₹ 11,489      -₹ 511 -4.26%
2 साल 282.21 ₹ 24,000 ₹ 22,874      -₹ 1,126 -4.69%
3 साल 489.54 ₹ 36,000 ₹ 39,679      ₹ 3,679 10.22%
5 साल 934.95 ₹ 60,000 ₹ 75,782      ₹ 15,782 26.3%
10 साल 2891.12 ₹ 1,20,000 ₹ 2,34,336      ₹ 1,14,336 95.28%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
टीआरइपीएसटीआरइपीएसटीआरइपीएस6.41%इक्विटी
इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स4.91%इक्विटी
जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेडकंस्यूमर फ़ूड4.19%इक्विटी
डिवीस लैबोरेट्रीज लिमिटेड फार्मास्युटिकल्स3.63%इक्विटी
एचडीएफसी बैंक लिमिटेडबैंकिंग/फाइनेंस3.62%इक्विटी
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेडउर्वरक-फास्फेटिक3.58%इक्विटी
बाटा इंडिया लिमिटेडलेदर एंड लेदर प्रोडक्ट्स3.45%इक्विटी
इनफ़ोसिस लिमिटेडकम्प्यूटर्स सॉफ्टवेयर (आईटी)3.39%इक्विटी
अतुल लिमिटेडकेमिकल्स3.25%इक्विटी
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेडटायर्स और अलाइड3.14%इक्विटी
रेम्को सीमेंट्स लिमिटेडसीमेंट3.1%इक्विटी

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

Search