डीएसपी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ


क्रिसिल रैंक
3/5
फण्ड साइज
3973.08 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


डीएसपी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ फंड एक स्माल कैप फंड है अर्थात इस फंड में निवेशित धनराशि की इसके फंड मैनेजर द्वारा स्माल कैप साइज इनका मार्किट कैपिटल 5000 करोड़ से कम का होता है ऐसी कम्पनियो में निवेशित किया जाता है।

अगर हम इस फंड के एनालिटिक्स देखे तो इस फंड के कुल फंड साइज 3973.08 करोड़ रूपए है (14 मई 2020 तक) जो की एक बड़ी राशि है इस राशि का लगभग 92.92% भाग फंड मैनेजर द्वारा विभिन्न कम्पनियो कोई इक्विटी में निवेश किया गया अर्थात भारतीय शेयर बाजार में निवेशित है इसमें भी लगभग 19.51% हिस्सा मिड कैप कम्पनियो में तथा 73.28% हिस्सा स्माल कैप कम्पनियो में निवेश किया गया है।

बाकि बचा लगभग 7.08% हिस्से को अन्य सुरक्षित एसेट्स अर्थात संसाधन में निवेश किया गया है जैसे ऋण के रुपने डिवेंचर आदि में।

अगर हम इस फंड की रिटर्न प्रोफाइल पर बात करे तो इस फंड ने जब से ये लॉच हुआ है तब से आज तक लगभग 11.59% का सालाना औसत रिटर्न दिया है जो की इस फंड की केटेगरी ने बहुत अच्छा रिटर्न है। इस रिटर्न के आधार पर इस फंड की केटेगरी रैंक 6/40 है। 
डीएसपी स्मॉल कैप फंड ने वर्ष 2014 में 99.67% रिटर्न दिए अर्थात आप के पैसे को इस फंड ने एक साल में दो गुना कर दिया ये वर्ष इस फंड के लिए अभूतपूर्व था 2017 में भी इस फंड ने 42.77% का रिटर्न दिया।

कौन कर सकता है इस फंड में निवेश -

चुकी ये एक स्माल कैप फंड है इस कारन इस फंड और मार्केट के उतार चढ़ाव का बहुत अधिक असर देखा जाता है जब मार्केट ऊपर की तरफ दौड़ता है तब ये फंड एक साल में आप के पैसे को डबल करने का डैम रखता है पर इसके विपरीत ये फंड आप के पैसे को आधा भी कर सकता है।

इसलिए वे लोग लो अधिक रिस्क लेने में सक्षम है तथा जल्दी अपने पैसे पर अच्छे रिटर्न चाहते है वे लोग इस फंड में निवेश कर सकते है। आप इस फंड में एसआईपी के माध्यम से भी निवेश कर सकते है क्यों की एसआईपी आप के रिस्क को कम करता है तथा ये फंड आप को 500 जैसी छोटी राशि से भी एसआईपी स्टार्ट करने की सुविधा देता है।

फंड की जानकारी

फंड का नामडीएसपी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ
फंड एनएवी (NAV)108.42   -0.85%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसडीएसपी म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीस्मॉल कैप फंड
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक3/5
फण्ड साइज3973.08 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो2.00%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 500
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 500

डीएसपी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ फण्ड मैनेजर डिटेल

विनीत साम्ब्रे

एजुकेशन : विनीत साम्ब्रे जी ने बी.कॉम. तथा FCA की डिग्री हासिल की है।

इनके द्वारा डीएसपी एएमसी के साथ जुड़ने से पहले ये DSP मेर्रिल्ल लिंच लिमिटेड, IL & FS इन्वेस्टर्समार्ट लिमिटेड, यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड, किसान रतिलाल चौकसी शेयर्स एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिट रेटिंग इनफार्मेशन सर्विस ऑफ़ इंडिया लिमिटेड आदि में काम कर चुके है।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.85%-109.35300₹ 10,000₹ 9,915      -₹ 85
1 सप्ताह17 Mar, 2023-0.92%-109.43100₹ 10,000₹ 9,908      -₹ 92
1 महीना24 Feb, 2023-2.08%-110.72000₹ 10,000₹ 9,792      -₹ 208
3 माह24 Dec, 20220.38%-108.00800₹ 10,000₹ 10,038      ₹ 38
6 माह24 Sep, 2022-5.64%-114.90400₹ 10,000₹ 9,436      -₹ 564
YTD01 Jan, 2023-4.44%-113.45600₹ 10,000₹ 9,556      -₹ 444
1 साल24 Mar, 2022-0.93%-0.93%109.44100₹ 10,000₹ 9,907      -₹ 93
2 साल24 Mar, 202139.59%18.15%77.67300₹ 10,000₹ 13,959      ₹ 3,959
3 साल24 Mar, 2020194.33%43.31%36.83600₹ 10,000₹ 29,433      ₹ 19,433
5 साल24 Mar, 201875.37%11.89%61.82500₹ 10,000₹ 17,537      ₹ 7,537
10 साल24 Mar, 2013639.46%22.15%14.66200₹ 10,000₹ 73,946      ₹ 63,946
लॉन्च के बाद से20 Jun, 2007980.74%17.2%10.03200₹ 10,000₹ 1,08,074      ₹ 98,074

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 109.69 ₹ 12,000 ₹ 11,892      -₹ 108 -0.9%
2 साल 233.57 ₹ 24,000 ₹ 25,324      ₹ 1,324 5.51%
3 साल 455.75 ₹ 36,000 ₹ 49,412      ₹ 13,412 37.26%
5 साल 894.72 ₹ 60,000 ₹ 97,005      ₹ 37,005 61.68%
10 साल 2820.77 ₹ 1,20,000 ₹ 3,05,828      ₹ 1,85,828 154.86%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स7.76%इक्विटी
टीआरइपीएसटीआरइपीएस6.6%इक्विटी
अतुल लिमिटेडकेमिकल्स6.25%इक्विटी
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेडएनबीएफसी3.44%इक्विटी
एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेडस्टील प्रोडक्ट्स2.92%इक्विटी
नीलकमल लिमिटेडप्लास्टिक उत्पाद2.88%इक्विटी
जे.बी. केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स2.73%इक्विटी
रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स लिमिटेडस्टील प्रोडक्ट्स2.61%इक्विटी
ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेडऑटो अनकिलरीज़2.41%इक्विटी
सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेडसेनेटरी वेयर2.35%इक्विटी
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेडप्लास्टिक उत्पाद2.25%इक्विटी

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

Search