फ्रेंक्लिन इंडिया स्मॉलर कम्पनीज फंड - ग्रोथ


क्रिसिल रैंक
3/5
फण्ड साइज
4900.37 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


फ्रेंक्लिन इंडिया स्मॉलर कम्पनीज फंड (Franklin India Smaller Companies Fund-Growth) फ्रेंक्लिन एसेट मैनेजमेंट सौंपने का एक स्माल कैप फंड है जिसमे निवेशित राशि को भारत की स्माल साइज कंपनियों में निवेश किया जाता है जिनका कपिटलाइजेसन 5000 करोड़ रूपए से कम का होता है।

इस फंड का फंड साइज (लोगो के द्वारा निवेशित कुल राशि) 4900.37 करोड़ रुपय है जो की एक बड़ी राशि है जो की लोगो का इस फंड में भरोसे को दर्शाती है।

इस कम्पनी के पोर्टफोलियो को देखे तो इस कम्पनी में निवेशित राशि का लगभग 91.52% विभिन्न कम्पनियो की इक्विटी में निवेशित है इसमें भी 11.86% लार्ज कैप कंपनियों में, 8.19% मिड कैप कम्पनियो में तथा 66.23% स्माल कैप कम्पनियो में निवेशित है। बाकि बचा हुआ भाग लगभग 8.48% अन्य सुरक्षित संसाधनों में निवेशित है।

अगर हम इस फंड की रिटर्न प्रोफाइल देखे तो इस फंड ने जब से ये लांच हुआ है तब से आज का कुल सालाना औसत रिटर्न 9.13% जो की स्माल कैप कम्पनियो में अच्छा रिटर्न है इसी कारण इस फंड का केटेगरी रैंक भी 7/40 है। इस फंड ने सबसे अच्छे रिटर्न 2014 में 88.83% तथा 2017 में 43.46% का दिया।

कौन कर सकता है इस फंड में निवेश -

वे लोग जो की कम से कम 3 से 4 साल के लिए  निवेश करना चाहते है और जिनकी रिस्क लेने की क्षमता अधिक है वे लोग फ्रेंक्लिन इंडिया स्मॉलर कम्पनीज फंड में निवेह कर सकते है आप के द्वारा इस फंड में एसआईपी के माध्यम से निवेश करना ज्यादा अच्छा रहेगा क्यों की एसआईपी मार्केट की हलचल को कम करती है और आप को लम्बे समय में अच्छे रिटर्न प्रदान करती है।

फंड की जानकारी

फंड का नामफ्रेंक्लिन इंडिया स्मॉलर कम्पनीज फंड - ग्रोथ
फंड एनएवी (NAV)94.6298   -0.93%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसफ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीस्मॉल कैप फंड
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक3/5
फण्ड साइज4900.37 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो2.04%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 500
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 5,000

फ्रेंक्लिन इंडिया स्मॉलर कम्पनीज फंड - ग्रोथ फण्ड मैनेजर डिटेल

हरी श्यामसुन्दर

एजुकेशन : इन्होने NIT तिरुचिरापल्ली से बी.टेक. की डिग्री हासिल की है और इन्होने PGDM का कौसे IIM से किया है साथ ही चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिस्ट का कौसे भी किया है।

फ्रेंक्लिन टेम्पलेटों म्युचुअल फंड से पहले इन्होने BG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एक बिज़नेस एनालिस्ट के रूप में कार्य किया है।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.93%-95.52280₹ 10,000₹ 9,907      -₹ 93
1 सप्ताह17 Mar, 2023-1.18%-95.75560₹ 10,000₹ 9,882      -₹ 118
1 महीना24 Feb, 2023-1.7%-96.26570₹ 10,000₹ 9,830      -₹ 170
3 माह24 Dec, 20223.34%-91.57290₹ 10,000₹ 10,334      ₹ 334
6 माह24 Sep, 20220.92%-93.76710₹ 10,000₹ 10,092      ₹ 92
YTD01 Jan, 2023-1.25%-95.82720₹ 10,000₹ 9,875      -₹ 125
1 साल24 Mar, 20228.37%8.37%87.32070₹ 10,000₹ 10,837      ₹ 837
2 साल24 Mar, 202142.95%19.56%66.20000₹ 10,000₹ 14,295      ₹ 4,295
3 साल24 Mar, 2020198.62%44%31.68860₹ 10,000₹ 29,862      ₹ 19,862
5 साल24 Mar, 201863.76%10.37%57.78590₹ 10,000₹ 16,376      ₹ 6,376
10 साल24 Mar, 2013506.34%19.75%15.60660₹ 10,000₹ 60,634      ₹ 50,634

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 134.12 ₹ 12,000 ₹ 12,692      ₹ 692 5.76%
2 साल 283.35 ₹ 24,000 ₹ 26,813      ₹ 2,813 11.72%
3 साल 552.49 ₹ 36,000 ₹ 52,282      ₹ 16,282 45.23%
5 साल 1008.55 ₹ 60,000 ₹ 95,439      ₹ 35,439 59.06%
10 साल 2923.91 ₹ 1,20,000 ₹ 2,76,689      ₹ 1,56,689 130.57%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
दीपक नाइट्राइट लिमिटेडकेमिकल्स5.54%इक्विटी
इनफ़ोसिस लिमिटेडकम्प्यूटर्स सॉफ्टवेयर (आईटी)3.95%इक्विटी
एचडीएफसी बैंक लिमिटेडबैंकिंग/फाइनेंस3.37%इक्विटी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेडरिफायनरीज2.83%इक्विटी
नेस्को लिमिटेडकमर्शियल सर्विसेज2.61%इक्विटी
वोल्टास लिमिटेडइंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन2.6%इक्विटी
ज्योति लेबोरेटरीज लिमिटेडपर्सनल केयर2.43%इक्विटी
जे.बी. केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स2.42%इक्विटी
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेडरेजिडेंशियल कमर्शियल प्रोजेक्ट2.34%इक्विटी
एरिस लाइफसाइंसेज लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स2.29%इक्विटी

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

Search