एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ


क्रिसिल रैंक
3/5
फण्ड साइज
6834.98 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ एचडीएफसी एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी का एक स्माल कैप फंड है जिसकी शुरुवात एचडीएफसी ने 2008 में की थी इस फंड में लोगो के द्वारा निवेशित राशि को स्माल कैप कम्पनियो में निवेशित किया जाता है इस लिए इसको स्माल कैप फंड कहते है।

इस फंड में लोगो ने खूब पैसा लगाया है अगर आज तक [11 मई 2020] इस फंड के फंड साइज की बात की जाये तो इस फंड में 6834.98 करोड़ रूपए निवेशित है जो की एक बड़ी रकम है।

अगर हम इस फंड का निवेश डिस्ट्रिब्यूशन देखे तो इस फंड का 91.78% विभिन्न कम्पनियो की इक्विटी में निवेशित है उसमे भी 5.52% हिस्सा लार्ज कैप कंपनी में, 13.5% मिड कैप कंपनी में तथा 70.51% स्माल कैप कंपनी में निवेशित है । बाकि बचे हुए भाग में 2.91% हिस्सा डेब्ट में तथा 5.31% अन्य सुरक्षित संसाधन में निवेशित है। यह डाटा 11 मई 2020 तक का है।

इस फंड की क्रिसिल रेटिंग की बात की जाये तो वह 5 मेसे 3 है जो की औसत है। और इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 2.10% है जो की इस फंड की केटेगरी एवरेज से कुछ ज्यादा है।

इस फंड में अगर आप एसआईपी करना चाहते है तो आप कम से कम 500 रूपए से शुरुवात कर सकते है यदि आप एक मुस्त पैसा निवेश करना चाहते है तो आप को कम से कम 5000 रूपए का निवेश करना पड़ेगा।

अगर हम इस फंड के आल टाइम रिटर्न की बात करे तो इस फंड ने जब से ये लांच हुआ है तब से आज तक 8.80% के औसत सालाना रिटर्न प्रदान किये है जो की इसी केटेगरी के कुछ फंड से कम है अगर हम इस फंड की केटेगरी रैंक देखे तो वह 8/40 है। 

कौन कर सकता है इस फंड में निवेश -

वे लोग जो कम से कम 3 से 4 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करना चाहते है वो लोग एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान  फंड में निवेश कर सकते है। चुकी ये एक स्माल कैप फंड है इस कारण इस फंड में मार्केट के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर होता है ये चढ़ते हुए मार्केट में आप को तेज़ी से रिटर्न प्रदान करता है वही गिरते हुए मार्केट में ये उतनी ही तेज़ी से गिरता भी है इस कारण इस फंड में निवेश से पहले रिस्क रेश्यो भी समझा होगा।

एसआईपी निवेश का एक अच्छा साधन होता है ये आप की रिस्क को कम करता है तथा आप को लम्बे समय में अच्छे रिटर्न प्रदान करता है।

फंड की जानकारी

फंड का नामएचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ
फंड एनएवी (NAV)78.884   -0.92%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसएचडीएफसी म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीस्मॉल कैप फंड
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक3/5
फण्ड साइज6834.98 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो2.10%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 500
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 5,000

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ फण्ड मैनेजर डिटेल

चिराग सेतलवाड़

एजुकेशन : चिराग सेतलवाड़ जी की अगर पढ़ाई की बात की जाये तो इन्होने बी.एससी. किया है साथ ही इन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ कैरोलिना से एमबीए किया है।

चिराग जी के द्वारा HDFC एसेट्स मैनेजमेंट से जुड़ने से पहले ये न्यू वेर्नोन एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड,ING बैरिंग्स के साथ काम कर चुके है।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.92%-79.61500₹ 10,000₹ 9,908      -₹ 92
1 सप्ताह17 Mar, 2023-0.48%-79.26800₹ 10,000₹ 9,952      -₹ 48
1 महीना24 Feb, 2023-0.77%-79.49700₹ 10,000₹ 9,923      -₹ 77
3 माह24 Dec, 20225.11%-75.04800₹ 10,000₹ 10,511      ₹ 511
6 माह24 Sep, 20224.01%-75.84200₹ 10,000₹ 10,401      ₹ 401
YTD01 Jan, 2023-1.13%-79.78200₹ 10,000₹ 9,887      -₹ 113
1 साल24 Mar, 202210.59%10.59%71.33300₹ 10,000₹ 11,059      ₹ 1,059
2 साल24 Mar, 202151.56%23.11%52.04700₹ 10,000₹ 15,156      ₹ 5,156
3 साल24 Mar, 2020225.28%48.17%24.25100₹ 10,000₹ 32,528      ₹ 22,528
5 साल24 Mar, 201880.82%12.58%43.62500₹ 10,000₹ 18,082      ₹ 8,082

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 163.41 ₹ 12,000 ₹ 12,890      ₹ 890 7.42%
2 साल 345.54 ₹ 24,000 ₹ 27,258      ₹ 3,258 13.57%
3 साल 686.08 ₹ 36,000 ₹ 54,121      ₹ 18,121 50.34%
5 साल 1262.61 ₹ 60,000 ₹ 99,600      ₹ 39,600 66%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
टीआरइपीएसटीआरइपीएसटीआरइपीएस5.87%अन्य
अरबिंदो फार्मा लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स3.57%इक्विटी
बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेडघरेलु उपकरण3.43%इक्विटी
अतुल लिमिटेडकेमिकल्स3.4%इक्विटी
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेडपर्सनल केयर 3.09%इक्विटी
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेडटायर्स और अलाइड3.01%इक्विटी
सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेडकंप्यूटर - सॉफ्टवेयर2.76%इक्विटी
फ़र्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेडसॉफ्टवेयर2.75%इक्विटी
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेडउर्वरक - कम्पोजिट2.6%इक्विटी
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेडप्लास्टिक उत्पाद2.14%इक्विटी
पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेडनिर्माण सिविल2.13%इक्विटी
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंटबैंकबांड1.46%कर्ज
एक्सिस बैंक लिमिटेडबैंकिंग/फाइनेंसबांड1.45%कर्ज

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

Search