आईडीएफसी फोकस्ड इक्विटी फंड-रेगुलर प्लान-ग्रोथ


क्रिसिल रैंक
3/5
फण्ड साइज
1077.38 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


आईडीएफसी फोकस्ड इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ [IDFC Focused Equity Fund-Regular Plan-Growth] आईडीएफसी एएमसी का एक मल्टीकैप फोकस्ड इक्विटी फंड है इस फंड का बैंच मार्क S&P BSE 500 TRI है चुकी है मल्टी कैप फंड है इस कारण इस फंड में लोगो के द्वारा निवेशित पैसो को भारतीय शेयर बाजार में तीनो प्रकार की कम्पनियो लार्ज कैप, मिड कैप तथा स्माल कैप में निवेश किया जाता है साथ ही ये एक फोकस्ड  फंड है इस कारण इस फंड में कुछ चुंनिदा सेक्टर की कुछ कम्पनियो में ही निवेश किया जाता है इस फंड का मुख उद्देश्य लोगो की एसेट्स को बढ़ाना है इस कारण ये लम्बे समय में आप को अच्छे रिटर्न प्रदान करता है। 

इस फंड का फंड साइज 1077.38 करोड़ रूपए का है जो की लोगो द्वारा इस फंड में निवेश की राशि है जो की एक बड़ा फंड है कई लोगो ने लम्बे समय में इस फंड से अच्छा पैसा बनाया है। अगर हम इसकी क्रिसिल रेटिंग की बात करे तो इस फंड की रेटिंग 3 स्टार है जो की इस फंड की गुडवत्ता पर थोड़ा संदेह जरूर करवाती है क्यों की क्रिसिल रेटिंग किसी भी फंड की गुणवत्ता का पैमाना होता है। 

अगर हम इस के एक्सपेंस रेश्यो की बात करे तो वह 2.21% है जो की लगभग इस के केटेगरी औसत के बराबर ही है। आईडीएफसी फोकस्ड इक्विटी फंड का आल टाइम सालाना औसत रिटर्न देखे तो वह 8.28% है जो की इस केटेगरी के कई फंड से पीछे है। इस फंड की अपनी केटेगरी में रैंक 11 है जो की सभी 22 फंड में से है। 

कौन कर सकता है है इस फंड में निवेश - 

वे लोग जो लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है वे लोग आईडीएफसी फोकस्ड इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ में कम से कम 5 से 6 साल के लिए निवेश कर सकते है यह फंड आप को लम्बे समय में अच्छे रिटर्न देने की उम्मीद जताता है साथ ही आप इस फंड में एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते है। जिससे की आप के द्वारा निवेशित राशि में मार्केट के उतार चढ़ाव का असर न हो। अगर आप इसी केटेगरी के उच्चय रिटर्न देने वाले फंड में निवेश करना चाहते है तो आप कुछ अन्य फंड का भी चुनाव कर सकते है जैसे  

उपरोक्त फंड के सालाना औसत रिटर्न क्रमसः  12.96% तथा 17.95% रहे है (04 मई 2020 तक)

फंड की जानकारी

फंड का नामआईडीएफसी फोकस्ड इक्विटी फंड-रेगुलर प्लान-ग्रोथ
फंड एनएवी (NAV)49.494   -0.8%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसआईडीएफसी म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीफोकस्ड फंड
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक3/5
फण्ड साइज1077.38 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो2.21%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 100
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 5,000

रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.8%-49.89500₹ 10,000₹ 9,920      -₹ 80
1 सप्ताह17 Mar, 2023-0.33%-49.66000₹ 10,000₹ 9,967      -₹ 33
1 महीना24 Feb, 2023-2.47%-50.74500₹ 10,000₹ 9,753      -₹ 247
3 माह24 Dec, 2022-2.7%-50.87000₹ 10,000₹ 9,730      -₹ 270
6 माह24 Sep, 2022-6.35%-52.85100₹ 10,000₹ 9,365      -₹ 635
YTD01 Jan, 2023-5.21%-52.21200₹ 10,000₹ 9,479      -₹ 521
1 साल24 Mar, 2022-5.89%-5.89%52.59000₹ 10,000₹ 9,411      -₹ 589
2 साल24 Mar, 20218.59%4.21%45.58000₹ 10,000₹ 10,859      ₹ 859
3 साल24 Mar, 202088.05%23.43%26.32000₹ 10,000₹ 18,805      ₹ 8,805
5 साल24 Mar, 201831.33%5.6%37.68800₹ 10,000₹ 13,133      ₹ 3,133
10 साल24 Mar, 2013167.33%10.33%18.51440₹ 10,000₹ 26,733      ₹ 16,733

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 233.71 ₹ 12,000 ₹ 11,567      -₹ 433 -3.61%
2 साल 471.22 ₹ 24,000 ₹ 23,323      -₹ 677 -2.82%
3 साल 798.93 ₹ 36,000 ₹ 39,542      ₹ 3,542 9.84%
5 साल 1448.26 ₹ 60,000 ₹ 71,680      ₹ 11,680 19.47%
10 साल 3796.02 ₹ 1,20,000 ₹ 1,87,880      ₹ 67,880 56.57%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
एचडीएफसी बैंक लिमिटेडबैंकिंग/फाइनेंस8.99%इक्विटी
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेडबैंक8.56%इक्विटी
फाइन आर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेडकेमिकल्स - स्पेशलिटी8.48%इक्विटी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडरिफायनरीज/मार्केटिंग/टेलीकॉम6.66%इक्विटी
इनफ़ोसिस लिमिटेडकम्प्यूटर्स सॉफ्टवेयर (आईटी)5.95%इक्विटी
सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेडविविध वाणिज्यिक सेवाएं5.77%इक्विटी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेडकम्प्यूटर्स सॉफ्टवेयर (आईटी)5.16%इक्विटी
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेडहाउसिंग फाइनेंस4.94%इक्विटी
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेडस्टॉकब्रोकिंग4.61%इक्विटी
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड.बैंकिंग/फाइनेंस4.17%इक्विटी
टीआरइपीएसटीआरइपीएसटीआरइपीएस1.98%अन्य

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

Search