टाटा इंडेक्स फण्ड - सेंसेक्स-रेगुलर प्लान


क्रिसिल रैंक
2/5
फण्ड साइज
58.58 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


टाटा इंडेक्स फण्ड - सेंसेक्स-रेगुलर प्लान टाटा का एक इंडेक्स फंड है जो को सेंसेक्स को फॉलो करता है। इंडेक्स फंड का मतलब मार्केट से जुड़े किसी इंडेक्स में मौजूद फंड में निवेश किया जाया है ऐसे फंड को हम इंडेक्स फंड कहता है इसी प्रकार टाटा इंडेक्स फण्ड - सेंसेक्स-रेगुलर प्लान सेंसेक्स में मौजूद टॉप 100 कम्पनियो में निवेश किया गया है इंडेक्स में गत वर्ष में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली कंपनियों को ही जगह डी जाती है जिस से की इंडेक्स फंड अन्य फंड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हो जाते है। 

कौन कर सकता है इसमें निवेश -  
अगर आप का निवेश का समय 5 या 5 वर्ष से अधिक है तो आप इस फंड में निवेश कर सकते है क्यों की देखा गया है की ये फंड लम्बे समय में इन्फ्लेशन की दर को पीछे छोड़ते हुए आप को अच्छा रिटर्न देगा । अगर आप कम समय में अपना पैसा निकलते है तो आप के लिए ये फंड सही नहीं है।

फंड की जानकारी

फंड का नामटाटा इंडेक्स फण्ड - सेंसेक्स-रेगुलर प्लान
फंड एनएवी (NAV)142.1107   -0.68%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसटाटा म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)अन्य स्कीम (Other Scheme)
केटेगरीइंडेक्स फंड (सूचकांक निधि)
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक2/5
फण्ड साइज58.58 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो0.61%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 100
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 5,000

टाटा इंडेक्स फण्ड - सेंसेक्स-रेगुलर प्लान फण्ड मैनेजर डिटेल

मेहुल दमा

एजुकेशन : मेहुल दमा जी ने बी. कॉम के साथ सीए भी किया है ।

मेहुल दमा जी के अगर कार्य अनुभव की बात करे तो इन्होने रिलायंस म्यूच्यूअल फंड ज्वाइन करने से पहले गोल्डमैन सांस् एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में अस वाईस प्रेजिडेंट, बेंचमार्क एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में अस असिस्टेंस वाईस प्रेजिडेंट और लवलाक एंड लेवीस में असिस्टेंट मैनेजर काम किया है।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.68%-143.08770₹ 10,000₹ 9,932      -₹ 68
1 सप्ताह17 Mar, 2023-0.8%-143.26050₹ 10,000₹ 9,920      -₹ 80
1 महीना24 Feb, 2023-3.31%-146.96940₹ 10,000₹ 9,669      -₹ 331
3 माह24 Dec, 2022-3.87%-147.83650₹ 10,000₹ 9,613      -₹ 387
6 माह24 Sep, 2022-0.94%-143.45800₹ 10,000₹ 9,906      -₹ 94
YTD01 Jan, 2023-5.42%-150.26230₹ 10,000₹ 9,458      -₹ 542
1 साल24 Mar, 20220.55%0.55%141.33370₹ 10,000₹ 10,055      ₹ 55
2 साल24 Mar, 202117.56%8.42%120.88800₹ 10,000₹ 11,756      ₹ 1,756
3 साल24 Mar, 2020112.76%28.62%66.79260₹ 10,000₹ 21,276      ₹ 11,276
5 साल24 Mar, 201878.81%12.33%79.47460₹ 10,000₹ 17,881      ₹ 7,881
10 साल24 Mar, 2013212.69%12.08%45.44820₹ 10,000₹ 31,269      ₹ 21,269

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 84.13 ₹ 12,000 ₹ 11,956      -₹ 44 -0.37%
2 साल 173.74 ₹ 24,000 ₹ 24,690      ₹ 690 2.88%
3 साल 302.57 ₹ 36,000 ₹ 42,998      ₹ 6,998 19.44%
5 साल 564.36 ₹ 60,000 ₹ 80,201      ₹ 20,201 33.67%
10 साल 1528.69 ₹ 1,20,000 ₹ 2,17,243      ₹ 97,243 81.04%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
एचडीएफसी बैंक लिमिटेडबैंकिंग/फाइनेंस11.53%इक्विटी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडरिफायनरीज/मार्केटिंग/टेलीकॉम11.12%इक्विटी
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेडहाउसिंग फाइनेंस8.84%इक्विटी
इनफ़ोसिस लिमिटेडकम्प्यूटर्स सॉफ्टवेयर (आईटी)7.55%इक्विटी
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड.बैंकिंग/फाइनेंस6.57%इक्विटी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेडकम्प्यूटर्स सॉफ्टवेयर (आईटी)6.04%इक्विटी
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड विविध5.18%इक्विटी
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेडबैंक4.83%इक्विटी
आईटीसी लिमिटेडसिगरेट्स और तम्बाकू4.63%इक्विटी
लार्सन एंड टौब्रो (एल एंड टी) लिमिटेड इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन3.1%इक्विटी

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

  • एक्सिस निफ्टी 100 इंडेक्स फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ ऑप्शन
  • डीएसपी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड - नियमित योजना - विकास
  • एलआईसी एमएफ इंडेक्स फंड-निफ्टी प्लान-रेगुलर प्लान-ग्रोथ
Search