टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड- रेगुलर प्लान - ग्रोथ


क्रिसिल रैंक
3/5
फण्ड साइज
1225.32 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड- रेगुलर प्लान - ग्रोथ फंड टाटा एएमसी का एक बहुत पुराना है जिसमे की लार्ज तथा मिड कैप कम्पनियो में निवेश किया जाता है। जो की आप को अच्छी रिटर्न देने की काबिलियत रखता है। 

इस फंड के अगर हम फंड साइज की बार करे तो वह 1225.32 करोड़ रूपए का है जो की बहुत ही उम्दा है और अधिक लोगो का भरोसा प्राप्त है। इस फंड में निम्न वर्ग के लोग 150 रूपए से एसआईपी की सुरुवात कर सकते है। 

इस फंड में अगर आप एक मुस्त निवेश करना चाहते है तो आप कम से कम 5000 रूपए से कर सकते है पर इस फंड में एसआईपी आप 150 रूपए से कर सकते है जो की इस फंड की विशेस्ता है। जो की निम्न वर्ग को निवेश के लिए प्रोत्साहित करता है। 

इस फंड की क्रिसिल रेटिंग की बात की जाये तो वह 3 है जो की एक एवरेज रेटिंग है। और इस फंड का एक्सपेंस राशन 2.98% है जो की इस फंड के केटेगरी एवरेज से ज्यादा है। इस फंड का बैंच मार्क निफ़्टी लार्ज मिडकैप 250 TRI है।  

कौन कर सकता है इस फंड में निवेश - 

वे लोग जो की लम्बे समय के लिए अपने पैसे को निवेश करना चाहते है वे लॉन्ग इस फंड में निवेश कर सकते है इस फंड के लांच डेट से आज तक के सालाना औसत रिटर्न की बात करे तो वह 20.55% है जो की बहुत ही उम्दा है और अपनी केटेगरी इस इस फंड की रैंक 2/27 है जो की 27 फंड में से दूसरी है।

फंड की जानकारी

फंड का नामटाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड- रेगुलर प्लान - ग्रोथ
फंड एनएवी (NAV)340.5649   -0.56%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसटाटा म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीलार्ज एंड मिड कैप फंड
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक3/5
फण्ड साइज1225.32 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो2.98%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 150
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 5,000

टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड- रेगुलर प्लान - ग्रोथ फण्ड मैनेजर डिटेल

मीता शेट्टी

एजुकेशन : मीता शेट्टी जी ने इकोनॉमिक्स में बेचलर डिग्री हासिल की है साथ ही इन्होने CFA चार्टरहोल्डर भी किया है।

इन्होने टाटा एएमसी म्युचुअल फंड ज्वाइन करने से पहले इन्होने कोटक सिक्योरिटीज, HDFC सिक्योरिटीज, AMSEC(एशियाई मार्केट सिक्योरिटीज), दलाल एंड ब्रोचा स्टॉक ब्रोकिंग तथा कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के साथ काम कर चुकी है।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.56%-342.47130₹ 10,000₹ 9,944      -₹ 56
1 सप्ताह17 Mar, 2023-0.35%-341.76710₹ 10,000₹ 9,965      -₹ 35
1 महीना24 Feb, 2023-1.45%-345.57760₹ 10,000₹ 9,855      -₹ 145
3 माह24 Dec, 2022-3.86%-354.25460₹ 10,000₹ 9,614      -₹ 386
6 माह24 Sep, 2022-2.39%-348.89340₹ 10,000₹ 9,761      -₹ 239
YTD01 Jan, 2023-5.96%-362.13950₹ 10,000₹ 9,404      -₹ 596
1 साल24 Mar, 20227.56%7.56%316.63380₹ 10,000₹ 10,756      ₹ 756
2 साल24 Mar, 202123.6%11.18%275.53770₹ 10,000₹ 12,360      ₹ 2,360
3 साल24 Mar, 2020133.41%32.65%145.90900₹ 10,000₹ 23,341      ₹ 13,341
5 साल24 Mar, 201884.08%12.98%185.01340₹ 10,000₹ 18,408      ₹ 8,408
10 साल24 Mar, 2013310.06%15.16%83.05210₹ 10,000₹ 41,006      ₹ 31,006

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 36.02 ₹ 12,000 ₹ 12,268      ₹ 268 2.23%
2 साल 75.35 ₹ 24,000 ₹ 25,661      ₹ 1,661 6.92%
3 साल 133.78 ₹ 36,000 ₹ 45,562      ₹ 9,562 26.56%
5 साल 254.75 ₹ 60,000 ₹ 86,758      ₹ 26,758 44.6%
10 साल 708.37 ₹ 1,20,000 ₹ 2,41,245      ₹ 1,21,245 101.04%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडरिफायनरीज/मार्केटिंग/टेलीकॉम9.36%इक्विटी
एचडीएफसी बैंक लिमिटेडबैंकिंग/फाइनेंस8.6%इक्विटी
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड.बैंकिंग/फाइनेंस7.53%इक्विटी
पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेडपेस्टीसिड्स एंड एग्रोकेमिकल्स5.74%इक्विटी
रेपोरेपोरेपो5.36%अन्य
वरुण बेवरेजेस लिमिटेडकंस्यूमर फ़ूड4.97%इक्विटी
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेडगैस ट्रांसमिशन - मार्केटिंग4.68%इक्विटी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियाबैंक4.64%इक्विटी
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेडबैंक3.81%इक्विटी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेडकम्प्यूटर्स सॉफ्टवेयर (आईटी)3.8%इक्विटी
सुंदरम फास्टनरों लिमिटेडफास्टनर3.35%इक्विटी

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ इक्विटी एडवांटेज फंड - नियमित विकास
  • एक्सिस ग्रोथ ऑपर्चुनिटीज फंड - रेगुलर प्लान - डिविडेंड
  • एडलवाइस लार्ज एंड मिड कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ ऑप्शन
  • एस्सेल लार्ज एंड मिडकैप फंड- रेगुलर प्लान- ग्रोथ ऑप्शन
  • एचडीएफसी ग्रोथ ऑपर्चुनिटीज फंड - रेगुलर डिविडेंड प्लान
Search