टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड रेगुलर प्लान- ग्रोथ


क्रिसिल रैंक
4/5
फण्ड साइज
632.63 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड रेगुलर प्लान- ग्रोथ [Tata Mid Cap Growth Fund Regular Plan- Growth] टाटा एसेट मैनेजमेंट कम्पनी का एक मिड कैप फंड है अर्थात इस फंड में लोगो के द्वारा निवेशित राशि को मिड साइज (कैपिटल साइज 5000 से 20000 करोड़) की अपने क्षेत्र की अच्छी कम्पनियो निवेशित किया जाता है। इस कारन ये आप की निवेशित राशि पर आप को अच्छे रिटर्न प्रदान करता है।

अगर हम इस फंड के फंड साइज के बारे में बात करे तो इस फंड में 632.63 करोड़ रूपए निवेशित है जो की एक बड़ी राशि है। इस फंड कलेक्शन से हमे इस फंड में लोगो के भरोसे का पता चलता है कि कई लोगो ने इस फंड में अपना पैसा लगाया और लम्बे समय में अच्छे रिटर्न प्राप्त किये।

अगर हम इस फंड का जब से ये लॉच हुआ तब से आज तक के औसत सालाना रिटर्न पर गौर करे तो इस फंड ने 14.94% के औसत सालाना रिटर्न प्रदान किये है जो कि इस फंड श्रेणी में बहुत अच्छे रिटर्न है अगर रिटर्न के आधार पर हम इस फंड कि फंड केटेगरी में रैंक देखे तो वह 6/28 है अर्थात सभी 28 फंड में इसकी रैंक 6 रही है जो कि काफी सराहनीय है।

अगर हम इसके रिटर्न को एक उदहारण से समझे तो अगर आप ने जब ये फंड लांच हुआ था तब 10000 रूपए का निवेश किया होता तो आज कि तारीख (08 मई 2020) पर इसकी वैल्यू 94260.80 होती जो कि एक बड़ी राशि है।

अगर हम टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड के एक्सपेंस रेश्यो और क्रिसिल रेटिंग कि बात करे तो इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 3.12% है जो कि अपनी केटेगरी औसत से लगभग 1% ज्यादा है। और इस फंड कि क्रिसिल ने 5 मेसे 4 स्टार प्रदान किये है जो कि इस फंड कि रिटर्न देने कि एबिलिटी और विस्वसनीयता को दर्शाता है।

कौन कर सकता है इस फंड में निवेश -

वे लोग जिनकी रिस्क लेने कि क्षमता अधिक है वे लोग टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड रेगुलर प्लान में निवेश कर सकते है पर उन्हें काम से काम 3 से 4 साल के लिए इस फंड में निवेश करना होगा जिससे कि इनके द्वारा निवेशित राशि बाजार के उतर चढ़ाव को संतुलित कर के अच्छे रिटर्न प्रदान कर सके 

फंड की जानकारी

फंड का नामटाटा मिड कैप ग्रोथ फंड रेगुलर प्लान- ग्रोथ
फंड एनएवी (NAV)235.1457   -1.14%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसटाटा म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीमिड कैप फंड
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक4/5
फण्ड साइज632.63 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो3.12%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 150
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 5,000

टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड रेगुलर प्लान- ग्रोथ फण्ड मैनेजर डिटेल

एनेट फर्नांडिस

एजुकेशन : अगर हम इनकी एजुकेशन कि बात करे तो इन्होने बी.कॉम. के साथ PGDBM कि डिग्री प्राप्त कि है।

एनेट फर्नांडिस के द्वारा टाटा म्यूचुअल फंड से जुडने से पहले उसने फिलिप कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम किया है। इसके अलावा वे एफएमसीजी क्षेत्र में भी काम कर चुके है।

रूपेश पटेल

एजुकेशन : श्री रूपेश पटेल जी ने सिविल में इंजीनियरिंग कि डिग्री हासिल कि है साथ ही इन्होने फाइनेंस से एमबीए किया हैं।

रूपेश पटेल जी के अगर कार्य अनुभव कि बात करे तो वह अच्छा तथा लम्बा रहे है उन्होंने जनवरी 2008 से जून 2013 तक टाटा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड कार्य किया। इससे पहले वे इंडिअरइट फंड अडवेंडेर्स प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे। एक्स लालवा वे क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लिमिटेड में डिप्टी जनरल मैनेजर थे। श्री पटेल ने क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च में एनालिस्ट और मैनेजर के रूप में काम किया उन्होंने नवंबर 2001 में क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च ज्वाइन किया था।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-1.14%-237.85610₹ 10,000₹ 9,886      -₹ 114
1 सप्ताह17 Mar, 2023-1.37%-238.41060₹ 10,000₹ 9,863      -₹ 137
1 महीना24 Feb, 2023-2.48%-241.12990₹ 10,000₹ 9,752      -₹ 248
3 माह24 Dec, 2022-1.3%-238.23570₹ 10,000₹ 9,870      -₹ 130
6 माह24 Sep, 2022-4.71%-246.76120₹ 10,000₹ 9,529      -₹ 471
YTD01 Jan, 2023-4.89%-247.24050₹ 10,000₹ 9,511      -₹ 489
1 साल24 Mar, 2022-1.45%-1.45%238.61320₹ 10,000₹ 9,855      -₹ 145
2 साल24 Mar, 202122.53%10.69%191.90650₹ 10,000₹ 12,253      ₹ 2,253
3 साल24 Mar, 2020133.02%32.58%100.91340₹ 10,000₹ 23,302      ₹ 13,302
5 साल24 Mar, 201878.58%12.3%131.67640₹ 10,000₹ 17,858      ₹ 7,858
10 साल24 Mar, 2013447.04%18.52%42.98510₹ 10,000₹ 54,704      ₹ 44,704

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 50.58 ₹ 12,000 ₹ 11,893      -₹ 107 -0.89%
2 साल 104.47 ₹ 24,000 ₹ 24,566      ₹ 566 2.36%
3 साल 190.24 ₹ 36,000 ₹ 44,734      ₹ 8,734 24.26%
5 साल 369 ₹ 60,000 ₹ 86,768      ₹ 26,768 44.61%
10 साल 1112.69 ₹ 1,20,000 ₹ 2,61,643      ₹ 1,41,643 118.04%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
टीआरइपीएसटीआरइपीएसटीआरइपीएस6.32%अन्य
पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेडपेस्टीसिड्स एंड एग्रोकेमिकल्स5.55%इक्विटी
बाटा इंडिया लिमिटेडलेदर एंड लेदर प्रोडक्ट्स5.16%इक्विटी
वोल्टास लिमिटेडइंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन4.37%इक्विटी
अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेडपेंट3.59%इक्विटी
जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेडकंस्यूमर फ़ूड3.49%इक्विटी
ट्रेंट लिमिटेडखुदरा बिक्री3.45%इक्विटी
यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेडकाढ़ा / भट्टियों3.27%इक्विटी
नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल लिमिटेडरसायन - अकार्बनिक3.23%इक्विटी
इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स3.08%इक्विटी
गुजरात गैस लिमिटेडगैस संचरण / विपणन2.92%इक्विटी

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

Search