टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड - रेगुलर प्लान - प्रोग्रेसिव - ग्रोथ


क्रिसिल रैंक
फण्ड साइज
599.23 करोड़
रिस्क मीटरriskometer


टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड - रेगुलर प्लान - प्रोग्रेसिव - ग्रोथ [Tata Retirement Savings Fund - Regular Plan - Progressive -Growth] टाटा का एक मल्टीकैप फंड है अर्थात इस फंड में तीनो प्रकार लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप वाली कम्पनियो में निवेश किया जाता है जिस से की ये फंड एक उच्च रिटर्न प्रदान करने वाला फंड बन जाता है पर इस के साथ साथ इस फंड में निवेशी राशि पर पड़ने वाली रिस्क भी बढ़ जाती है। 

चुकी ये एक रिटायरमेंट फंड है तो इस फंड में आप को लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहिए जिससे की आप लम्बे समय में अच्छा पैसे बना सके।

अगर हम इस फंड के लांच डेट से आज तक के सालाना रिटर्न की बात करे तो इस फंड ने 12.35% के सालाना रिटर्न दिए है जो की इस फंड की केटेगरी में बहुत अच्छे रिटर्न है साथ ही इस फंड की केटेगरी रैंक 2/23 है अर्थात इस फंड ने इस की केटेगरी में सिर्फ एक फंड ने इससे अच्छे रिटर्न प्रदान किये है और इस फंड की केटेगरी में दूसरी रैंक हासिल की है। 

कौन कर सकता है इस फंड में निवेश  -

वे लोग टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड - रेगुलर प्लान - प्रोग्रेसिव - ग्रोथ [Tata Retirement Savings Fund - Regular Plan - Progressive -Growth] में निवेश कर सकते है जो की लम्बे समय कम से कम 6 से 7 साल के लिए निवेश करना चाहते है इस फंड में निवेश करके अच्छा पैसा बना सकते है और अपने रिटायरमेंट को सुखद बना सकते है। 

इस फंड में आप एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते है जिसमे की आप को कम से कम 1000 रूपए की एसआईपी से शुरुवात करनी होती है और अगर आप एक मुस्त पैसा डालना चाहते है तो आप को कम से कम 5000 रूपए का निवेश करना होगा।

फंड की जानकारी

फंड का नामटाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड - रेगुलर प्लान - प्रोग्रेसिव - ग्रोथ
फंड एनएवी (NAV)39.8199   -0.68%
(As on 24 Mar, 2023)
एएमसी हाउसटाटा म्यूचुअल फंड
स्कीम का प्रकारओपन एंडेड स्कीम्स
स्कीम (योजना)इक्विटी स्कीम
केटेगरीरिटायरमेंट फंड (सेवानिवृत्ति फंड)
प्लान टाइप (योजना का प्रकार)रेगुलर (नियमित)
ऑप्शन टाइपग्रोथ (विकास)
क्रिसिल रैंक0/5
फण्ड साइज599.23 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो3.77%
मिनिमम एसआईपी निवेश राशि₹ 1,000
मिनिमम संयोजित निवेश राशि (एक मुस्त)₹ 5,000

टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड - रेगुलर प्लान - प्रोग्रेसिव - ग्रोथ फण्ड मैनेजर डिटेल

एन्नेत्ते फर्नांडेस

एजुकेशन : मेडम एन्नेत्ते फर्नांडेस जी ने बी.कॉम. तथा पीजीडीबीएम की डिग्री हासिल की है

टाटा म्युचुअल फंड के साथ जुड़ने से पहले ये फिलिप कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में जूनियर रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर काम कर चुकी है।

मूर्ति नागराजन

एजुकेशन : मूर्ति नागराजन जी ने बी.कॉम. आईसीडब्लूए एंड पीजीपीएमस कर चुके है

इनका कार्य अनुभव लम्बा रहा है इन्होने क्वांटम एएमसी में हेड फिक्स्ड इनकम, मिरै एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट इंडिया लिमिटेड में फंड मैनेजर और अब टाटा एएमसी में वे लोग टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड - रेगुलर प्लान - प्रोग्रेसिव - ग्रोथ [Tata Retirement Savings Fund - Regular Plan - Progressive -Growth] के फंड मैनेजर के तौर पर कार्यरत है।


रिटर्न (एनएवी (NAV) - 24 Mar, 2023)

निवेश की अवधिनिवेश दिनांकपूर्ण रिटर्नसालाना रिटर्नएनएवी (NAV)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्य
एक दिन23 Mar, 2023-0.68%-40.09430₹ 10,000₹ 9,932      -₹ 68
1 सप्ताह17 Mar, 2023-0.51%-40.02500₹ 10,000₹ 9,949      -₹ 51
1 महीना24 Feb, 2023-1.98%-40.62620₹ 10,000₹ 9,802      -₹ 198
3 माह24 Dec, 2022-3.14%-41.11260₹ 10,000₹ 9,686      -₹ 314
6 माह24 Sep, 2022-6.6%-42.63560₹ 10,000₹ 9,340      -₹ 660
YTD01 Jan, 2023-5.69%-42.22340₹ 10,000₹ 9,431      -₹ 569
1 साल24 Mar, 2022-2.75%-2.75%40.94490₹ 10,000₹ 9,725      -₹ 275
2 साल24 Mar, 20218.92%4.36%36.55890₹ 10,000₹ 10,892      ₹ 892
3 साल24 Mar, 202085.59%22.89%21.45580₹ 10,000₹ 18,559      ₹ 8,559
5 साल24 Mar, 201846.02%7.87%27.26930₹ 10,000₹ 14,602      ₹ 4,602
10 साल24 Mar, 2013256.28%13.55%11.17670₹ 10,000₹ 35,628      ₹ 25,628
लॉन्च के बाद से08 Nov, 2011297.07%13.36%10.02840₹ 10,000₹ 39,707      ₹ 29,707

एसआईपी (SIP) के रिटर्न


निवेश की अवधिखरीदी गई यूनिट्स (RS 1000 SIP)निवेश की गई राशिवर्तमान मूल्यपूर्ण रिटर्न
1 साल 293.73 ₹ 12,000 ₹ 11,696      -₹ 304 -2.53%
2 साल 588.3 ₹ 24,000 ₹ 23,426      -₹ 574 -2.39%
3 साल 993.84 ₹ 36,000 ₹ 39,575      ₹ 3,575 9.93%
5 साल 1824.07 ₹ 60,000 ₹ 72,634      ₹ 12,634 21.06%
10 साल 5316.18 ₹ 1,20,000 ₹ 2,11,690      ₹ 91,690 76.41%

फंड पोर्टफोलियो

इन्वेस्टमेंट कंपनीसेक्टरसाधनहोल्डिंग परसेंटेजहोल्डिंग टाइप
रेपोरेपो10.45%अन्य
एचडीएफसी बैंक लिमिटेडबैंकिंग/फाइनेंस7.28%इक्विटी
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड.बैंकिंग/फाइनेंस6%इक्विटी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडरिफायनरीज/मार्केटिंग/टेलीकॉम5.95%इक्विटी
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेडबैंक3.87%इक्विटी
भारती एयरटेल लिमिटेडटेलीकॉम सर्विसेज3.68%इक्विटी
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेडहाउसिंग फाइनेंस3.65%इक्विटी
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड विविध3.59%इक्विटी
आईटीसी लिमिटेडसिगरेट्स और तम्बाकू2.89%इक्विटी
डॉ रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेडफार्मास्यूटिकल्स2.45%इक्विटी
टाइटन कंपनी लिमिटेडGems, jewellery and watches2.43%इक्विटी
नेट रेसिवाबलेसनेट रेसिवाबलेसनेट रेसिवाबलेस1.72%अन्य

इसी प्रकार की अन्य योजनाए (म्यूच्यूअल फंड्स)

Search